Axis Bank से बिजनेस लोन कैसे ले

वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति बिजनेसमैन बनना चाहता है अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है लेकिन व्यक्ति के पास पैसे नहीं होने की वजह से अक्सर व्यक्ति किसी भी प्रकार की शुरुआत नहीं कर पाता है और हर बार निराशा ही हाथ लगती है लेकिन इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के बाद अब आप अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार आप Axis Bank से बिजनेस लोन को प्राप्त कर सकते हैं, इस लेख में हम आपको‌ Axis Bank से मिलने वाले बिजनेस लोन की संपूर्ण जानकारी देंगे, जिसे जानने के बाद आप भी लोन के लिए आवेदन करके बिजनेस लोन को प्राप्त करके अपने व्यवसाय को शुरू कर सकेंगे,

आपके मन में Axis Bank business loan को लेकर जितने भी सवाल चल रहे हैं उन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस लेख को अंतिम तक पढ़ना चाहिेए

Axis Bank business loan in hindi

बैंक के द्वारा ग्राहक को सिबिल स्कोर के आधार पर लोन दिया जाता है इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने सिविल स्कोर का अवश्य चेक कर लेना चाहिए, अगर आपको अपना बिजनेस शुरू करना है या आपको अपने बिजनेस को ग्रो करना है यह बिजनेस से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे के लिए आपको लोन की आवश्यकता है तो आप Axis Bank के द्वारा business loan को प्राप्त कर सकते हैं

Axis Bank से कितना बिजनेस लोन मिलता है

Axis Bank से मिलने वाले business loan की अधिकतम सीमा 7500000 रुपए तक की है कोई भी व्यक्ति Axis Bank से अपनी जरूरत के हिसाब से business loan को प्राप्त कर सकता है , जब भी कभी व्यक्ति को बैंक लोन देती है तो बैंक व्यक्ति को उसकी योग्यता के आधार पर ही लोन देती है, आपको मिलने वाला फिक्स business loan अनुसार ही दिया जाएगा

Axis Bank से कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा

Axis Bank ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक निर्धारित ब्याज दर निश्चित कर रखी है उसी ब्याज दर के हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति के business loan के ऊपर ब्याज दर लागू होती है Axis Bank की वार्षिक शुरुआती ब्याज दर 11% है यानी कि जब आप Business Loan को लेने के लिए आवेदन करेंगे तब आपके लोन के ऊपर लगने वाली ब्याज दर 11% से ऊपर रहेगी जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तब आपको Axis Bank की ओर से संपूर्ण जानकारी बता दी जाएगी, किसी भी बैंक से लोन को प्राप्त करने में उसकी ब्याज दर बहुत महत्वपूर्ण होती है इसलिए आपको ब्याज दर का विशेष का ध्यान रखना है,

Axis Bank से कितने समय के लिए लोन मिलता है

इस बैंक के द्वारा न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीनों तक के लिए लोन मिलता है इस समय सीमा के अनुसार ही प्रत्येक व्यक्ति को लिए गए लोन को फिर से जमा करना होता है, लोन लेते समय आपको समय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए ताकि समय के अनुसार आप आसानी से लोन को जमा कर सकें,

Axis Bank से बिजनेस लोन के लिए पात्रता

जैसा कि आपको Business loan की आवश्यकता है अगर आप Axis Bank business loan को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप loan के पात्र होने चाहिए, अपनी पात्रता चेक करने के महत्वपूर्ण पॉइंट कुछ इस प्रकार है –

• बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए
• कारोबार के टर्नओवर की अगर बात करें तो कारोबार का टर्नओवर ₹3000000 तक का जरूर होना चाहिए
• वार्षिक न्यूनतम आय ₹300000 होनी चाहिए
• आपको अपने कार्य का 3 साल का अनुभव होना चाहिए

इसके अतिरिक्त भी और भी कई सारे महत्वपूर्ण पॉइंट है जिन्हें आप ऑफिशल वेबसाइट से जान सकते हैं

Axis Bank बिजनेस लोन आवेदन कैसे करें

Axis Bank आपको यह सुविधा देता है कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन तरीके में आप घर बैठे ही केवल और केवल अपने मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वही ऑफलाइन में आप अपनी किसी नजदीकी Axis Bank की शाखा में जा सकते है जहां से आप लोगों के लिए आवेदन कर सकते हैं,

Axis Bank online business loan के लिए आवेदन कैसे किया जाता है

Axis Bank online business loan आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जिसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से Axis Bank business loan के लिए आवेदन कर पाएंगे

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है,
  • बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर आपको Business Loan वाला ऑप्शन मिलेगा,
  • Business loan वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके आपके सामने business loan से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आ जाएगी तो आपको संपूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़ लेना है, ताकि आपको पता चल सके कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं है,
  • बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने के लिए अब आपको Apply now ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना
  • अब आपसे कुछ जानकारी दर्ज करने को कहा जाएगा तो आपको जानकारी को दर्ज करना है
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद Submit कर देना है,
  • अब कुछ समय के पश्चात आपको बैंक की ओर से कॉल आएगा और इसके आगे की प्रक्रिया आपको बैंकिंग कर्मचारी बताएगा,

Axis Bank Offline Business Loan के लिए आवेदन कैसे किया जाता है,

  • Axis Bank की शाखा में चले जाना है
  • अब आपको बैंक कर्मचारी से संपर्क करना है
  • बैंक कर्मचारी business loan से जुड़ी पूरी जानकारी आपको बता देगा
  • अब आपके दस्तावेजों को चेक किया जाएगा
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको एक लोन फॉर्म दिया जाएगा
  • इस फॉर्म को आपको भरना है
  • केवाईसी के लिए दस्तावेजों को फोरम के साथ अटैच कर देना है
  • इस फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है,

इस सरल प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे ही आपको अप्रूवल मिलता है तो फिर मिलने के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि को भेज दिया जाएगा,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *