Blockchain Technology क्या है : ब्लॉकचेन एक सामान्य, अपरिवर्तनीय (जिसको बदला नहीं जा सकता ) रिकॉर्ड है जो एक व्यावसायिक संगठन में एक्सचेंजों और निम्नलिखित संसाधनों को रिकॉर्ड करने के सबसे सामान्य तरीके के साथ काम करता है,अगर सरल भाषा में कहा जाए तो यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसको कोई भी दूसरा आदमी बदल नहीं सकता।
Table of Contents
Blockchain तकनीक क्यों महत्वपूर्ण है?
Blockchain Technology इसीलिए जरूरी है क्योंकि Blockchain उस जानकारी को वितरित करने के लिए आसान और सेफ है क्योंकि यह एक अपरिवर्तनीय (जिसको बदला नहीं जा सकता ) लेज़र पर संग्रहीत तत्काल, साझा और पूरी तरह से पारदर्शी जानकारी प्रदान करता है जिसे केवल अनुमत नेटवर्क सदस्यों द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है। एक ब्लॉकचेन नेटवर्क ऑर्डर, भुगतान, खाते, उत्पादन और बहुत कुछ ट्रैक कर सकता है। और चूंकि सदस्य सत्य के बारे में एक ही दृष्टिकोण साझा करते हैं, इसलिए आप लेन-देन के सभी विवरणों को अंत तक देख सकते हैं.
Blockchain Technology Ke Faide
अब जानते है की ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के कुछ फायदे,वैसे तो यह टेक्नोलॉजी के बहुत से फायदे है लकिन उनमें से कुछ फायदे के बारे में आज हम बात करेंगे
Top 5 Advantages Of Blockchain Technology
- Security
- Trust
- Fast
- Cloud Storage
- Easy To Track
Blockchain टेक्नोलॉजी के लाभ
1.Security:ब्लॉकचैन टेक्नोलोहगी को सबसे सुरक्षित टेक्नोलॉजी इसीलिए माना जाता है क्योंकि इसको न कोई दूसरा आदमी बदल सकता है ,अभी हाल के खबर के अनुसार सीबीएसई ने अभी यह अन्नोउंस किआ है की वो भी अपने बच्चों के रिजल्ट को ब्लॉकचैन तेड्नोलोग्य में हे रिलीज़ कागि जिससे कि रिजल्ट में कोई भी फेर बदल न कर सके
2. Trust:इस टेक्नोलॉजी में आप भरोसा कर सकते है क्योंकि इसमें की गई सभी पेमेंट या कोई भी काम पारदर्शी है जिसको आप जब चाइये ट्रैक कर सकते हो और ट्रैक करना भी आसान है ,इसके हर ट्रांसैक्शन बहुत ही फ़ास्ट होते है
3. Fast:जैसा की हमने आपको उप्पेर पहले ही बता दिए है कि इसमें की गयी हर पेमेंट बहुत ही फ़ास्ट होती है और आप पेमेंट को ट्रैक भी कर सकते हो क्योंकि इसमें हर एक ट्रांसैक्शन के रिकॉर्ड रहते है और इसके रिकार्ड्स को कोई भी फेरबदल नहीं सकता.
4. Cloud Storage:क्लाउड स्टोरेज का मतलब होता है कि इसमें हमें बहुत सारी स्पेस मिल जाती है अपने डॉक्यूमेंट्स को रखने के लिए इसका मतलब कोई भी सरकारी डॉक्युमेंट्स को इसमें आसानी से रखा जा सकता है.
5. Easy To Track:जैसा की हमने आपको उप्पेर बताया है है की इसमें हर एक ट्रांसैक्शन का रिकॉर्ड रखा जाता है और इसके जरिये सेक्टर हर एक ट्रांसैक्शन के रिकार्ड्स आसानी से देख सकती है
तो अपने अभी अभी ब्लॉकचैन के लाभ को अभी समजा है अभी कई और फायदे भी है इसके जिनके बारे में हमने बात नहीं की है.अभी हम जानते है इसमें GOVERNMENT इसका इस्तमाल कर सकती है
सरकार के लिए ब्लॉकचेन का उपयोग ?
दोस्तों जैसे की आप जानते है है की इंडिया में सर्कार क्रिप्टो को मंजूरी नहीं दे रही है लकी न इसका मतलब यह नही की सर्कार ब्लॉकचैन को समझती नही है आज हम बात करेंगे की सकरार कैसे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी
- FairElection:फेयर इलेक्शन का मतलब है निष्पक्ष चुनाव बहुत बार ढका गया है कि गलत वोट डालने के मामले सामने आये है सर्कार इसके जरिए निष्पक्ष चुनाव करवा सकती है.
- उचित पहचान:लोगो की पाचन और डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखा जा सकता है.
- ट्रैकिंग रिपोर्ट:ट्रैकिंग रिपोर्ट के जरिये सर्कार को सभी ट्रांजीशन के लिए सही और भरोसेमंद रिपोर्ट दे सकते हो क्योंकि सभी जानते है ब्लॉकचैन में ट्रैकिंग आसान है और पारदर्शी है
READ MORE POST
STY HOME STAY SAFE