Money View App Se Loan Kaise Le in Hindi | मनी व्यू ऐप से लोन लेने की संपूर्ण जानकारी

वर्तमान समय में कभी ना कभी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ी जाती है इसी बीच हम किसी ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन की तलाश में रहते हैं जहां से हमें तुरंत लोन मिल जाए लेकिन अक्सर मोबाइल एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी नहीं होने की वजह से हम लोन से वंचित रह जाते हैं लेकिन अगर आपने लोन लेने के लिए Money View App को चुना है तो इस लेख को आप को अंतिम तक अवश्य पढ़ना है क्योंकि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप Money View App Se Loan Kaise Le की संपूर्ण जानकारी जान जाएंगे जिसके बाद आप आसानी से Money View App Se Loan ले सकेंगे,

Money view App क्या हैं

Money view App एक प्रकार का लोन एप्लीकेशन है जोकि व्यक्तियों को लोन देता है भारत का कोई भी नागरिक इस ऐप के माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है,

Money view App NBFC के द्वारा Approved किया गया एप्लीकेशन है, और RBI के नियमों और शर्तों के अंतर्गत ही कार्य करता है,Money view App के मालिक Sanjay agrawal और punit agrawal दोनों हैं, इन दोनों ने मिलकर इस एप्लीकेशन को 2014 को मार्च में लांच किया था ,

वर्तमान समय मे गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 10M से भी अधिक व्यक्तियों ने इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है और 4.7 की रेटिंग इस ऐप को मिली हुई है, इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे लोन प्राप्त कर सकता है,

Money view App Se Loan Kaise Le

Money view apps से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1. सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा Money view App को install कर लेना है

Step 2. अब इस ऐप को ओपन करना है, और यहां पर आपसे परमिशन मांगी जाएगी तो इसे परमिशन दे देनी है इसके बाद अपनी लैंग्वेज को सिलेक्ट कर लेना है और फिर Get start वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,

Step 3. अब आपको अपनी जीमेल आईडी का उपयोग करना है और Money view App में अपना अकाउंट बना लेना है,

Step 4. अब आपको App की होम स्क्रीन पर 2 ऑप्शन नजर आएंगे जिनमें से आपको Get An Instant Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं,

Step 5. अब आपको अपना Name और कांटेक्ट नंबर दर्ज कर देना है और इसके बाद फिर Send Otp SMS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर ओटीपी को वेरीफाई करवा देना है,

Step 6. अब यहां पर आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको सही-सही दर्ज कर देना है इसी के साथ में आपको जितने भी लोन राशि चाहिए उसे भी दर्ज कर देना है,

Step 7. अब अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड कर देना है,

Step 8. ऊपर की पूरी प्रोसेस को अगर आप सही प्रकार से कंप्लीट कर लेते हैं और अगर आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है तो आपके बैंक खाते में लोन राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा

Money View App Se Loan कितना लोन मिलता हैं

इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है व्यक्ति को मिलने वाला लोन उसकी योग्यता के आधार पर दिया जाता है आप अपनी आवश्यकता अनुसार यहां से लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके सिविल स्कोर अच्छे हैं तो आपको यहां से अत्यधिक लोन भी मिल सकता है वहीं अगर आपके सिविल स्कोर कम हैं तो आपको कम लोन भी मिल सकता

Money View App Se कितने समय के लिए लोन मिलेगा

मनी व्यू एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी व्यक्ति को 3 महीनों से लेकर 5 वर्ष तक के लिए लोन मिल जाता है, जब भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करता है तब लोन के लिए आवेदन करते समय व्यक्ति को लोन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी एप्लीकेशन के माध्यम से बताई जाती है व्यक्ति को उस जानकारी को ध्यान में रखकर ही लोन के लिए आवेदन करना होता है, बताई जाने वाली जानकारी जैसे की कितने समय के लिए लोन मिलेगा लोन की क्या ब्याज दर रहेगी इसके अतिरिक्त भी आपको और भी जानकारी मिलेगी जिसे ध्यान में रखकर ही आपको लोन के लिए आवेदन करना होता है,

Money View App Loan ब्याज दर क्या रहेंगी

किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने में उस एप्लीकेशन की ब्याज दर बहुत मायने रखती है, वहीं अगर हम Money View App से मिलने वाले लोन की ब्याज दर की बात करें तो इसकी वार्षिक ब्याज दर 16% से 39% तक होती है इसी ब्याज दर के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को लोन दिया जाता है व्यक्ति की लोन राशि पर तय होने वाली फिक्स ब्याज दर लोन लेते समय बता दी जाती है, उसी ब्याज दर के हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति को लिए गए लोन के साथ ब्याज दर के हिसाब से ब्याज को जमा करना होता है,

Money View App Se Loan लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

• जो भी व्यक्ति लोन को प्राप्त करना चाहता है वह व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
• लोन लेने वाले व्यक्ति के पास कोई एक अच्छा इनकम सोर्स होना चाहिए जिसकी सहायता से वह लिए गए लोन को आसानी से जमा कर सके
• लोन लेने के सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
• व्यक्ति के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
• व्यक्ति का सिविल स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए

Money View App customer care support

अगर किसी भी व्यक्ति को Money view App पर लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो अपनी समस्या का हल जानने के लिए व्यक्ति Money View App customer care से कांटेक्ट कर सकता है

Number . – 080 4569 2002
Email Id – [email protected]

निष्कर्ष

Money View App Se Loan Kaise Le in Hindi | Money View App Se Loan लेने की संपूर्ण जानकारी, आपको इस लेख के माध्यम से मिल गई है हम उम्मीद करते हैं कि इस संपूर्ण जानकारी को जानने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल नहीं बचा होगा अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ जरुर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *