Web Mention क्या हैं, और वेब मेंशन से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जाता है,

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको वेब Web Mention kya Hai और Web Mention कैसे करें की संपूर्ण जानकारी देंगे इस जानकारी को जानने के बाद आप आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकेंगे दोस्तों वर्तमान समय में ब्लॉगिंग में कंपटीशन धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते अगर कोई नया ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत करता है तो शुरुआती दिनों में नया ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं ला पाता है आपकी इसी समस्या का समाधान इस लेख में दिया गया है इसलिए आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है ताकि आप आसानी से Web Mention का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकें,

जब भी कोई व्यक्ति Web Mention का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाता है तो ट्राफिक आने के साथ साथ ही ब्लॉग अथॉरिटी भी इनक्रीस होती है, हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको वेब मेंशन के लिए किसी भी दूसरे लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस लेख में Web Mention से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो आइए Web Mention की जानकारी को जानते हैं

Web Mention क्या हैं,

Web Mention के अंतर्गत किसी भी आर्टिकल वेबसाइट या वीडियो को किसी भी दूसरे वीडियो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर दूसरी वेबसाइट या फिर यूट्यूब वीडियो आदि के माध्यम से मेंशन किया जाता है इसे ही वेब मेंशन कहते हैं

अब हम Web Mention को साधारण शब्दों में समझेंगे अगर माना जाए कि कोई यूट्यूब चैनल है जिस पर एजुकेशन की जानकारी वीडियो के फॉर्मेट में शेयर की जाती है अब अगर यूट्यूब चैनल के उस वीडियो में किसी भी चीज को मेंशन किया जाता है जैसे कि Pdf और वीडियो में बताया जाता है कि इस pdf को देखने के लिए आपको उस वेबसाइट पर जाना होगा तो यहां पर वेबसाइट को मेंशन किया गया है, इसी प्रकार किसी भी आर्टिकल को मेंशन किया जा सकता है किसी भी वेबसाइट को मेंशन किया जा सकता है,

वहीं अगर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के उदाहरण से समझे तो वहां पर किसी भी प्रकार की पोस्ट शेयर की जाती है जिसमें लिखा जाता है कि बिजनेस की अधिक जानकारी को जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर कुछ भी लिखा जाता है जिसमें किसी भी प्रकार से मेंशन किया जाता है, अब वेब मेंशन उसे कहते हैं जिसमें वेबसाइट को मेंशन किया जाता है, उसके आर्टिकल को मेंशन किया जाता है, कीवर्ड को मेंशन किया जाता है,

वेब मेंशन से क्या फायदा है | What is the benefit of web mention

  • वेब मेंशन के द्वारा आसानी से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है,
  • वेब मेंशन का सबसे अधिक फायदा नए ब्लॉगर को मिलता है क्योंकि नए ब्लॉगर की वेबसाइट नई होने के कारण शुरुआती दिनों में वेबसाइट को ट्रैफिक नहीं मिल पाता है लेकिन जब व्यक्ति Web mention का उपयोग करता है तो वह नई वेबसाइट पर भी आसानी से ट्राफिक ला सकता है,
  • Web mentionके कारण वेबसाइट की अथॉरिटी भी बनती है
  • एक प्रकार से देखा जाए तो web mention बैकलिंक नहीं है लेकिन फिर भी बैक लिंक की तरह ही काम करता है,
  • Web mention CTR के लिए काफी कारगर साबित होगा

वेब मेंशन क्यों करना चाहिए | Why should do web mention

वर्तमान समय में वेब मेंशन का उपयोग बड़े-बड़े ब्लॉगर भी कर रहे हैं क्योंकि web mention की प्रक्रिया के द्वारा आसानी से ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक लाया जा सकता है, जब से यूट्यूब पर web mention के ऊपर वीडियो बना है तब से web mention पर काम शुरू होने लगा है क्योंकि पहले web mention के बारे में अधिक लोगों को मालूम नहीं था लेकिन वीडियो आने के पश्चात सभी व्यक्तियों को धीरे-धीरे पता चलने लगा है इसलिए सभी bloggers web mention का भी उपयोग कर रहे हैं इसलिए यह आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है,

इसके अतिरिक्त आपने web mention के फायदों को ऊपर जान लिया है जिसके बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि web mention का उपयोग क्यों करना चाहिए

वेब मेंशन कैसे किया जाता हैं | how to do web mention

वेब मेंशन को किसी भी प्लेटफार्म से किया जा सकता है जैसे कि सोशल मीडिया ,यूट्यूब ,ब्लॉग आदि के माध्यम से ब्लॉग के बारे में बताया जा सकता है तो आइए जानते हैं कि जिस प्रकार आप भी अपने ब्लॉग के लिए वेब मेंशन कर सकते हैं

देखिए दोस्तों वेब मेंशन कोई कठिन काम नहीं है वेब मेंशन में बस आपको इतना करना है कि जहां पर भी आपके पास ऑडियंस है जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब आदि तो आपको वहां पर बताना है कि इस ब्लॉग पर आपको यह जानकारी मिल सकती है या फिर गूगल में यह कीवर्ड सर्च करने पर आपको यह जानकारी मिल सकती है इसी प्रकार ट्रैक लगाकर आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजना होता है जैसे मैं आपको और सीधे उदाहरण से समझाता हूं

जैसे कि मान लिया जाए की मेरा कोई ब्लॉग है, जहां पर मैं होस्टिंग के बारे में जानकारी को शेयर करता हूं और अगर मेरे पास यूट्यूब पर ऑडियंस है तो मैं यूट्यूब वीडियो बनाऊंगा और यूट्यूब वीडियो में बोलूंगा की अगर आपको होस्टिंग की अत्यधिक जानकारी चाहिए या फिर होस्टिंग को खरीदने के लिए लिंक चाहिए तो आप इस ब्लाग पर जा सकते यहां आपको डिस्काउंट भी मिलेगा ऐसा करने पर जैसे-जैसे मेरे यूट्यूब वीडियो को व्यक्ति देखेंगे उसके बाद उसमें से कुछ लोग होस्टिंग को खरीदने के लिए या होस्टिंग की जानकारी को जानने के लिए ब्लॉग पर भी जाएंगे, जैसा कि मैंने आपको होस्टिंग के उदाहरण से बताया है आप अपने ब्लॉग niche के हिसाब से Web Mention कर सकते हैं, इस प्रकार आप भी वेब मेंशन कर सकते हैं

वेब मेंशन से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जाता हैं | How to increase blog traffic by WEB mention

जैसा कि वह मेंशन से जुड़ी जानकारी को हमने ऊपर जान लिया है अगर उस जानकारी के अनुसार आप भी कार्य करते हैं तो आसानी से आप अपने ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ा सकते हैं,

निष्कर्ष

Web Mention क्या हैं, और वेब मेंशन से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जाता है, कि संपूर्ण जानकारी आपने इस लेख के माध्यम से जान ली है अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको web mention के ऊपर जरूर कार्य करना चाहिए क्योंकि Web Mention के द्वारा आप आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हैं और शुरुआती दिनों में नए ब्लॉगर को केवल और केवल ट्राफिक की ही दिक्कत रहती है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *