Table of Contents
IFSC कोड होता क्या है?
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं IFSC कोड/नंबर के बारे मे, की आखिर IFSC code क्या होता है, क्यों होता है, ifse कोड की full form क्या होती है इन सब बातों के बारे मे हम आज आपको बताएंगे।और ये भी बताएगे की कैसे आप अपनी बैंक का अपनी ब्रान्च का IFSC code पता लगा सकते हैं।

तो सबसे पहले हम बात करते है कि आखिर ifsc कोड होता क्या है?
तो ifsc अगर आपको किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते मैं पैसे भेजना हो तो आपको उस व्यक्ति खाता नंबर की उसके moble नंबर और ifsc code की जरूरत होती है, ifsc कोड हर बैंक का अलग होता है और हर बैंक ब्रांच का भी अलग-अलग होता है ifsc, ifsc कोड एक तरीके से एक id/पहचान होती है उस बैंक की उस ब्रांच की जिस के किसी खाते मैं आप पैसे डालना चाहते है। आप किसी को भी जब पैसे डालते है तो वो neft के माध्यम से उस के account मैं चले जाते है और फिर बैंक से बैंक ब्रांच से हो कर account मैं जाते है। तो इसी बीच ifsc कोड/नंबर बैंक की ब्राँच की पहचान करने के लिए होते हैं।
आपको आपके बैंक के ifsc कोड आपकी बैंक की पासबुक डायरी में के मैं लिखे मिल जाएंगे पर बहोत सारे बैंक अपनी पासबुक डायरी मैं अपनी शाखा के ifsc कोड नही डालते है तो ऐसे मैं आपको अपने बैंक के ifsc कोड़े को internet पर यानी online पता करना होगा या आपको अपने बैंक मैं जा कर बैंक कर्मचारी को उस बैंक के ifsc कोड पूछना होगा।
IFSC कोड़ को online कैसे पता कर सकते है ?
तो इसी के साथ अब आगे बढ़ते है और बात करते हैं कि कैसे हम अपने बैंक के ifsc कोड़ को online कैसे पता कर सकते है।
तो ifsc कोड को online पता करने के लिए आपको एक website पर जाना होगो जिसका नाम है bankifsccode.com इस साइट पर जाते ही आपको कुछ ऐसा interface दिखेगा।
जिसमे आपको bank के option मैं अपनी बैंक को चुन लेना है और state मैं अपना state, district, और अपना branch भी चुन लेना है और उसके बाद आपको ifsc कोड search कर लेना है।ओर एक खास बात indian post payment bank का कोई ifsc कोड नही होता है। और post payment bank के transection या तो post payment net banking के द्वारा होती है या post payment bank मैं फॉर्म भरकर होती है।
READ MORE POST
STAY HOME STAY SAFE